नोएडा : शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 97 लाख रुपए की ठगी

एक महिला और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

नोएडा : नोएडा में पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश करने पर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक कंपनी के अधिकारी से 97 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक महिला और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) प्रीति यादव ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-77 स्थित प्रतीक विस्टीरिया सोसाइटी में रहने वाले ‘रामागुंडम फर्टिलाइजर्स कंपनी’ के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) योगेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि शेयर बाजार में दिलचस्पी होने के कारण वह इसी साल सात मार्च को व्हाट्सऐप पर एक निवेश ग्रुप में जुड़ा जिसके माध्यम से वह ‘ग्रुप एडमिन’ प्रिया शर्मा के संपर्क में आया जिसने मुनाफे का वादा कर उससे राशि निवेश करने को कहा।

पुलिस ने बताया कि महिला ने कुमार को निवेश करने पर मुनाफा होने का वादा किया और उससे एक ऐप्लीकेशन डाउनलोड कराई तथा उसमें पीड़ित का पंजीकरण कराया। कुमार की शिकायत के अनुसार, उसने शुरुआत में कम राशि निवेश की और उसे लाभ हुआ जिसके बाद उसने 15 मार्च से 30 मई तक 74 लाख रुपये निवेश किए।

शिकायत के अनुसार, ऐप पर दिखने लगा कि कुमार ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए हैं लेकिन जब उसने राशि निकालने का प्रयास किया तो कर के रूप में उससे 22 लाख रुपये मांगे गए। पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार, कुमार ने 22 लाख रुपये जमा कर दिए लेकिन फिर भी राशि निकालने में समर्थ नहीं होने पर उसे एहसास हुआ कि उसे ठगा गया है।

उसने बताया कि बाद से आरोपियों ने उससे संपर्क तोड़ लिया और उसे ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ से बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in