'कोई भी स्कूल बंद नहीं किया जाएगा', यूपी बेसिक शिक्षा राज्‍य मंत्री संदीप सिंह बोले

शिक्षा राज्‍य मंत्री विधानसभा के मानसून सत्र में प्रश्‍नों का उत्तर दे रहे थे
यूपी विधानसभा
यूपी विधानसभा
Published on

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि सरकार ने एक भी विद्यालय बंद करने का निर्णय नहीं लिया है। विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को संदीप सिंह प्रश्‍न काल में समाजवादी पार्टी के सदस्यों पंकज पटेल, अनिल प्रधान और प्रभु नारायण सिंह यादव के प्रश्‍नों का उत्तर दे रहे थे।

पंकज पटेल ने दावा किया था कि 88 लाख बच्‍चों ने स्‍कूल छोड़ दिया है क्योंकि अच्छी शिक्षा व्यवस्था नहीं है। उन्होंने हाल में सरकार के स्कूलों के विलय करने के मामले को भी उठाया।

सदन को जवाब देते हुए मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सरकार ने एक भी स्कूल बंद करने का निर्णय नहीं लिया है। जहां 50 से कम छात्र हैं, उन स्कूलों को एक किलोमीटर की परिधि के भीतर दूसरे स्कूल से जोड़ा जा रहा है, ताकि सुचारू रूप से पठन-पाठन हो सके।

स्कूलों में 6 वर्ष की उम्र के बच्चों का नामांकन होता है और इसके पहले तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया जाता है।

मंत्री ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में 1,04,93,389 छात्रों का नामांकन है और अध्यापकों के 4,17,886 पद स्वीकृत है। उन्होंने बताया कि इसके सापेक्ष प्राथमिक विद्यालयों में 3,38,590 अध्यापक कार्यरत हैं।

सिंह ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 43,14,803 छात्रों का नामांकन है। इनमें 1,62,198 अध्यापकों के पद स्वीकृत हैं जिसके सापेक्ष 1,20,860 अध्यापक कार्यरत हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in