मुजफ्फरनगर: स्कूल में मुस्लिम छात्र की पिटाई पर सियासत, दिव्यांग टीचर ने दी सफाई

( सोर्स- सोशल मीडिया)
( सोर्स- सोशल मीडिया)
Published on

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक स्कूल में मुस्लिम छात्र को क्लास में मौजूद छात्रों से थप्पड़ लगवाने का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने थप्पड़ मरवाने वाली टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पिता के बच्चे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस मामले को लेकर कई विपक्षी पार्टियों ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में निजी स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शिक्षिका एक मुस्लिम बच्चे को दूसरे बच्चों से थप्पड़ लगवा रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। आरोप के मुताबिक धर्म के आधार पर शिक्षिका ने टिप्पणी भी की। बच्चे को मारने के पीछे का कारण यही था कि उसे पहाड़ा याद नहीं था। शुरुआती जांच के बाद आरोपी टीचर पर केस दर्ज किया गया है।

क्या है वायरल वीडियो ?

मामला मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव के पब्लिक स्कूल का है। वायरल वीडियो में एक टीचर क्लास रूम में चेयर पर बैठी है। क्लास में बैठे छात्र एक-एक करके टीचर के आदेश पर एक बच्चे को थप्पड़ मारते हैं। बच्चा वहीं टीचर के पास में खड़ा रहता है। आरोपी टीचर का नाम तृप्ता त्यागी है। छात्र के पिता ने मंसूरपुर थाने में केस दर्ज कराया है। धारा 323, 504 के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि छात्र होमवर्क करके नहीं लाया था। इसके चलते टीचर ने उसे क्लास के बच्चों पिटवाया। टीचर के सामने बैठे शख्स ने घटना मोबाइल में कैद कर ली। इसके बाद वीडियो वायरल हो गया।

पीड़ित छात्र ने क्या कहा ?

जानकारी के अनुसार घटना के बाद पीड़ित छात्र ने कहा कि मैडम ने पिटाई करवाई थी, क्योंकि मैंने कुछ गलती कर दी थी। मुझे पहाड़ा याद नहीं था, इसलिए मुझे बच्चों से पिटवाया। बच्चों से कहा कि मुझे वो आके मारें।

मामले पर सीओ का बयान

इस मामले पर सीओ रविशंकर मिश्रा ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कराई गई तो प्रारंभिक तौर पर कुछ तथ्य सामने आए। इसमें महिला शिक्षिका बच्चे को क्लास के अन्य छात्रों से पिटवा रही थी। कुछ आपत्तिजनक बातें भी वीडियो में बोली जा रही हैं।

आरोपी टीचर ने दिया बयान

मामले में आरोपी टीचर ने वीडियो जारी कर सफाई दी है। टीचर तृप्ता त्यागी का कहना है कि वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया गया है। मैंने जो बात कही थी वो सब काट दी गई। वीडियो में बस एक ही शब्द रखा गया जिससे मुस्लिमों को उकसाया जा सके। मेरा ऐसा कोई मोटिव नहीं था। मैं विकलांग हूं इसलिए मैंने बच्चों से छात्र को पीटने को कहा।

योगी सरकार पर बरसे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का जहर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाजार बनाना- एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता। ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफरत नहीं, हम सबको मिलकर मोहब्बत सिखानी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in