मुस्लिम धर्म गुरुओं ने की 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना, कहा-ऐसी कार्रवाई का इंतजार था

होंगे आतंकवादियों के हौसले जरूर पस्त
'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना
'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना-
Published on

लखनऊ : मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश के लोगों को ऐसी कार्रवाई का इंतजार था और इससे आतंकवादियों के हौसले जरूर पस्त होंगे।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य और इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बुधवार को 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया जाना एक स्वागत योग्य कार्रवाई है।

उन्होंने कहा कि पिछली 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 बेकुसूर लोगों की हत्या किए जाने के बाद पूरा देश दहशतगर्दों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई का इंतजार कर रहा था। इससे पहलगाम हमले के पीड़ित लोगों को भी जरूर कुछ सुकून मिला होग।

मौलाना रशीद ने कहा कि आतंकवादियों के ठिकानों पर कार्रवाई बहुत जरूरी थी और भारत द्वारा उठाए गए इस कदम से आतंकवादियों के हौसले जरूर पस्त होंगे। उन्होंने बताया कि आज ‘इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया’ में बच्चों ने हाथों में तिरंगे लेकर भारतीय फौज की कामयाबी का जश्न मनाया। ‘ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड’ के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरीके से आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया है उसके लिए वह फौज को सलाम करते है।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो निर्णय लिया उसके लिए वे भी बधाई के पात्र हैं। अब्बास ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से बेगुनाह लोगों को मारा गया, उसके बाद पूरा मुल्क यह देख रहा था कि भारत इस पर क्या कार्रवाई करता है। भारत ने जिस तरह से आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, उसे लेकर मुल्क में जश्न का माहौल है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in