मुस्लिम कारीगरों ने बनायी 'आपरेशन सिंदूर' को समर्पित कलाकृति, पीएम मोदी को करेंगे भेंट

यह कलाकृति ढाई फुट ऊंची और तीन फुट चौड़ी है
कारीगर
कारीगर
Published on

आगरा : 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का देश भर में जश्न मनाये जाने के बीच आगरा के ताजगंज क्षेत्र के मुस्लिम कारीगरों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'ऑपरेशन सिंदूर' का निरीक्षण करते हुए प्रदर्शित करने वाली एक कलाकृति तैयार की है। कीमती पत्थरों से निर्मित इस कलाकृति को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट करने की योजना है।

‘आपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर कार्रवाई के लिये चलाया गया था। कलाकृति बनाने वाले कारीगरों में शामिल इसरार ने बुधवार को बताया, यह कलाकृति ढाई फुट ऊंची और तीन फुट चौड़ी है। हमने इसे बनाने के लिए बेल्जियम, बर्मा और श्रीलंका से मंगाये गये पत्थरों का इस्तेमाल किया है। ताजमहल में किये गये पत्थर के बारीक काम की तरह इस मोजैक को भी बड़े हुनर के साथ उकेरा गया है। इसमें दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी आपरेशन सिंदूर की कार्रवाई खुद देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि छह मुस्लिम कारीगरों ने इस मोजैक को 15 दिन की मशक्कत और पूरे समर्पण से तैयार किया है। यह तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी को सप्रेम भेंट की जाएगी। इस कलाकृति को बनवाने वाले अदनान शेख ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिये पाकिस्तान को सबक सिखाया गया है, लिहाजा हमने ऐसी तस्वीर बनवाई है जो यादगार हो। जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का वक्त मिलने की उम्मीद है। हम उन्हें यह मोजैक भेंट करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in