

सुलताननपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक महिला को नवजात बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मामला उस समय सामने आया जब महिला ने शव नहर में फेंकने की कोशिश की।
अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चलता है कि दो बार तलाकशुदा महिला शहनाज ने कथित अवैध संबंधों के बाद सोमवार रात बच्ची को जन्म दिया और मामले को छिपाने के लिए शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की।
पुलिस ने बताया कि जमोली गांव की निवासी आरोपी ने मंगलवार सुबह कथित तौर पर बच्ची की हत्या कर दी और शव को एक थैले में रखकर बाबूगंज नहर पहुंची, जहां कुछ स्थानीय निवासियों को संदेह हुआ।
जब वह थैला पानी में फेंकने की कोशिश करने लगी तो लोगों ने उसे रोक लिया और द्वारकागंज पुलिस चौकी को सूचित किया। पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और महिला से थैला बरामद किया। थैला खोलने पर उन्हें नवजात बच्ची मिली, जिसके बाद वे उसे सुल्तानपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
गोसाईगंज के थाना प्रभारी (एसएचओ) राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि स्थानीय निवासियों से जानकारी मिलने के बाद महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्यवाही जारी है।