'जूता मार' होली से पहले तिरपाल से ढकी गईं मस्जिदें

शाहजांपुर में खेली जाती है अनोखी 'जूता मार' होली
तिरपल से ढकी गई मस्जिद
तिरपल से ढकी गई मस्जिद
Published on

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर जिले में पारंपरिक 'लाट साहब' होली जुलूस के मार्ग पर स्थित मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है और रंगों के त्योहार से पहले कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। इसके अलावा इस बार होली वाले दिन जुमे (शुक्रवार) की नमाज के चलते प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है।

18वीं शताब्दी की परंपरा के अनुसार, शाहजहांपुर में होली की शुरुआत एक बैलगाड़ी पर बैठे 'लाट साहब' (एक ब्रिटिश लॉर्ड) का वेश धारण किए हुए एक व्यक्ति पर जूते फेंकने से होती है।स्थानीय प्रशासन द्वारा जुलूस मार्ग पर बैरिकेड लगाए गए हैं और कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बुधवार को बताया, होली पर कुल 18 जुलूस शहर में निकलते हैं जिसमें 2 जुलूस प्रमुख होते हैं। इन जुलूस में सुरक्षा के लिए बड़े लाट साहब के जुलूस को 3 जोन और 8 सेक्टर में बांटा गया है जिनमें लगभग 100 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा 2423 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। उनके मुताबिक, इसके अलावा दोनों जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था में 10 पुलिस क्षेत्राधिकारी व 250 उपनिरीक्षक समेत लगभग 1500 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं और पीएसी की 2 कंपनियां भी जुलूस मार्ग पर तैनात रहेंगी।

राजेश ने कहा, किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। होली का त्यौहार लोग सद्भाव के साथ मनाएं । हंगामा करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया की लाट साहब के जुलूस के लिए मार्ग पर लगभग 350 कैमरे तथा स्टिल कैमरे लगवाए हैं।

उन्होंने बताया कि जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली लगभग 20 मस्जिदों को तिरपाल डालकर ढक दिया गया है ताकि उन पर रंग ना पड़े। मिश्रा के मुताबिक, इसके साथ ही ट्रांसफार्मर के पास अवरोधक लगाए गए हैं। मिश्रा ने बताया, जुलूस के आगे और पीछे दो ट्रैक्टर ट्रॉली चलेंगी जो रोड पर पड़े हुए जूता चप्पल तथा फटे कपड़े उठाएंगी। 16 पुलिस पिकेट पॉइंट के पास स्टिल कैमरा धारी भी मौजूद रहेंगे जो पूरे जुलूस की वीडियो ग्राफी करेंगे जिसे लाइव देखा जा सकेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in