

मुरादाबाद : मुरादाबाद जिले के छजलैट इलाके में खराब मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से बैलगाड़ी सवार एक महिला की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग झुलस गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार शाम को छजलैट क्षेत्र के मानपुर मुजफ्फरपुर गांव में एक परिवार के कुछ लोग खेतों से लौट रहे थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और अचानक कड़की बिजली उनकी बैलगाड़ी पर जा गिरी जिससे उस पर सवार सलमा (45) और बैल की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि बैलगाड़ी सवार सफीरी (40) और आरिफ (24) नामक अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजन ने शव का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया।