ताजमहल की खूबसूरती से मंत्रमुग्ध हुईं मिस टीन अर्थ 2025 की प्रतिभागी

प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 9 अगस्त को जयपुर में
मिस टीन अर्थ 2025 की प्रतिभागी
मिस टीन अर्थ 2025 की प्रतिभागी
Published on

आगरा : मिस टीन अर्थ 2025 प्रतियोगिता के अंतिम दौर में जगह बनाने वाली प्रतिभागी गुरुवार को उस समय मंत्रमुग्ध हो गईं जब उन्होंने प्रतिष्ठित ताजमहल का दीदार किया। उन्होंने ताजमहल की भव्यता की प्रशंसा की और इस अनुभव को अविस्मरणीय बताया।

ग्यारह देशों - स्पेन, मेक्सिको, फिलीपीन, भारत, नेपाल, नीदरलैंड, वियतनाम, कनाडा, कंबोडिया, क्यूबा और श्रीलंका - के प्रतिभागियों ने लगभग दो घंटे इस अद्भुत वास्तुशिल्पीय इमारत को निहारा।

इस समूह में सोफिया लोरेंटे (स्पेन), जोहाना गोंजालेज (मेक्सिको), मेरिडिथ बोबाडिला (फिलीपीन), खुशी यादव (भारत), प्रिंसेस मल्ला (नेपाल), ज़ांथे विट (नीदरलैंड), लिन्ह (वियतनाम), मिशा (कनाडा), लीखेना (कंबोडिया), लीह रेयास (क्यूबा), और माविथी पुंसरानी (श्रीलंका) शामिल थीं।

मिस टीन अर्थ इंडिया के अंतिम दौर में पहुंची खुशी यादव ने कहा, ताजमहल मेरी उम्मीद से भी ज्यादा खूबसूरत है। इसे देखने से मुझे बहुत खुशी मिली है और यह एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी।

मिस टीन अर्थ टीम के जनसंपर्क अधिकारी सर्वेश कश्यप ने बताया कि प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 9 अगस्त को जयपुर में होगा।

उन्होंने कहा, ये प्रतियोगी अपने-अपने देशों की राष्ट्रीय विजेता हैं और पूरी टीम ने आज अपने सांस्कृतिक दौरे के तहत ताजमहल का दीदार किया।

प्रतियोगियों को जटिल नक्काशी और स्मारक के सफेद संगमरमर के वैभव को निहारते, तस्वीरें खींचते और उस ऐतिहासिक सुंदरता में डूबते हुए देखा गया जो दुनिया भर के लाखों लोगों को आज भी विस्मित करती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in