अमेठी में नाबालिग पर धर्मांतरण और निकाह का दबाव, 2 आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग को गांव के ही हैदर अली ने अपने कमरे पर रखा
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उससे दुष्कर्म करने तथा धर्म परिवर्तन और निकाह का दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर जिले के पीपर लपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपी हैदर अली और अजीत पाल को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि पीपरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक महीने पहले उसकी नाबालिग बहन को गांव के ही हैदर अली ने बहला-फुसलाकर घर से हैदराबाद ले जाकर अपने कमरे पर रखा।

तहरीर के अनुसार कुछ दिनों बाद हैदर अली ने नाबालिग के साथ मारपीट कर उस पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोपी ने नाबालिग से दुष्कर्म भी किया। हैदर अली की गैर मौजूदगी में लड़की किसी तरह वहां से निकलकर एक व्यक्ति के साथ बदहवास हालत में अपने घर पंहुची। इसके बाद पीड़िता ने परिजनों को आप बीती सुनाई।

एएसपी ने बताया कि मामले के दोनों आरोपी हैदर अली और अजीत पाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि पीड़िता की चिकित्सा जांच व अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पीपरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया कि लड़की को बहला-फुसलाकर घर से भगाने का काम अजीत पाल ने ही किया था। इस पूरे मामले में पाल ने ही अहम भूमिका निभाई थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in