मेरठ टोल पर तोड़फोड़ मामला : 180 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

18 अगस्त को ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की थी
मेरठ टोल प्लाजा
मेरठ टोल प्लाजा
Published on

मेरठ : मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट के बाद हुए हंगामे और तोड़फोड़ के मामले में टोल संचालनकर्ता कंपनी ने 180 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मैसर्स धर्म सिंह कंपनी के आईटी प्रमुख अमित कुमार की ओर से दी गई तहरीर पर सरूरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने तहरीर के हवाले से बताया कि 18 अगस्त को बड़ी संख्या में लोगों ने टोल प्लाजा पर बैरियर बूम, कैमरे, कंप्यूटर सिस्टम, एलसीडी डिस्प्ले, रीडिंग सेंसर और बूथ तोड़ डाले थे। भीड़ ने कंट्रोल रूम में घुसकर कैमरे, एसी और फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त कर दिया तथा टोल को जबरन निशुल्क करा दिया था।

टोल पर करीब छह घंटे तक भीड़ का कब्जा रहा और कई दिन तक संचालन बाधित रहा, जिससे कंपनी को भारी नुकसान हुआ। तोड़फोड़ की पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान होने पर उनका नाम मुकदमे में जोड़ा जाएगा।

सरूरपुर थानाक्षेत्र के गांव के निवासी सेना के जवान कपिल के साथ 17 अगस्त की शाम टोल प्लाजा पर मारपीट की गई, इसी के विरोध में 18 अगस्त को ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in