मेरठ : सोशल मीडिया पर ‘पाकिस्तान सही है’ नारे लिखने वाला जैद नामक युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने का आरोपी युवक गिरफ्तार
जैद
जैद
Published on

मेरठ : मेरठ जिले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने के आरोपी एक युवक को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइंस के पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की नगर इकाई के महासचिव विनोद जाटव की शिकायत पर जैद (28) नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

शिकायत के मुताबिक आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर एक पोस्ट में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान सही है’ जैसे नारे लिखे थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जैद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला कृत्य) सहित सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

तिवारी ने बताया कि हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर पुलिस सोशल मीडिया गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। उन्होंने लोगों से जिम्मेदारी से सामग्री साझा करने और ऐसी किसी भी हरकत से बचने का आग्रह किया जिससे गलत सूचना फैल सकती है या सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा हो सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in