मायावती ने कहा, मुस्लिमों के साथ धार्मिक मामलों में सौतेला रवैया न्यायसंगत नहीं

मुसलमानों के साथ धार्मिक मामलों में सौतेला रवैया अपनाया जा रहा : मायावती
बसपा अध्यक्ष मायावती
बसपा अध्यक्ष मायावती
Published on

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि धार्मिक मामलों में मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और यह न्यायसंगत नहीं है।

मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, भारत सभी धर्मों को सम्मान देने वाला धर्मनिरपेक्ष देश है। ऐसे में केन्द्र व राज्य सरकारों को बिना पक्षपात के सभी धर्मों के मानने वालों के साथ एक जैसा बर्ताव करना चाहिए, लेकिन अब मुसलमानों के साथ धार्मिक मामलों में भी सौतेला रवैया अपनाया जा रहा है, यह न्यायसंगत नहीं है।

उन्होंने इसी सिलसिले में किए गए अगली पोस्ट में कहा, साथ ही, सभी धर्मों के पर्व-त्योहारों आदि को लेकर पाबन्दियां व छूट से सम्बंधित जो नियम-कानून हैं उन्हें बिना पक्षपात एक जैसा लागू होना चाहिए, जो ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। इससे समाज में शान्ति व आपसी सौहार्द बिगड़ना स्वाभाविक है, जो अति-चिन्तनीय है। सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।

हालांकि बसपा प्रमुख ने पोस्ट में किसी विशेष घटना का जिक्र नहीं किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in