महिलाओं ने काले दुपट्टे लहराते हुए जमकर नारेबाजी की
महिलाओं ने काले दुपट्टे लहराते हुए जमकर नारेबाजी की

मथुरा : मंत्री एके शर्मा ने किए श्री बांके बिहारी के दर्शन, विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

मथुरा में श्री बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध
Published on

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में श्री बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर (गलियारा) के विरोध में गोस्वामी समुदाय की महिलाओं ने शनिवार को राज्य के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। गोस्वामी समाज की महिलाओं ने यह प्रदर्शन उस समय किया, जब मंत्री शर्मा ठाकुरजी का आशीर्वाद लेने बांके बिहारी मंदिर गए थे।

महिलाएं काले दुपट्टे लहराते हुए कॉरिडोर के खिलाफ नारे लगा रही थीं। इस दौरान हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि मंदिर के सेवयतों ने मंत्री को प्रसाद और पटका भी नहीं दिया।

दरअसल, विवाद उस समय बढ़ गया जब सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संदीप सिंह ने गोस्वामी परिवार की महिलाओं के हाथों से साइनबोर्ड छीन लिए। सूत्रों ने बताया कि इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वे सेवायत गोस्वामी बृजेन्द्र किशोर को धक्का देते भी दिखाई दे रहे हैं। इसी बात से नाराज होकर मंत्री को न तो प्रसाद दिया गया और न ही पटका।

बाद में, शर्मा ने चार महिला प्रदर्शनकारियों को बुलाया और उनकी समस्याएं सुनीं तथा उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी चिंताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखेंगे। मंत्री ने कहा कि श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन पाकर वह खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, कॉरिडोर या कोई भी विकास परियोजना नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है और भारतीय जनता पार्टी इस मामले में बेहद संवेदनशील है। भाजपा इस बात पर जोर देती है कि सभी हितधारकों के हितों का ध्यान रखा जाएगा।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in