Crime News: अश्लील वीडियो बनाना प्रेमी को पड़ा महंगा, परेशान प्रेमिका ने लिया खतरनाक बदला

Crime News: अश्लील वीडियो बनाना प्रेमी को पड़ा महंगा, परेशान प्रेमिका ने लिया खतरनाक बदला
Published on

Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले प्रेमी को उसकी ये करतूत भारी पड़ गई। प्रेमिका ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक के खिलाफ प्लानिंग रची और बिजली फिटिंग के बहाने बुलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने गहन जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

प्रेमिका ने रची खौफनाक साजिश
बागपत जिले के भगवानपुर नांगल गांव में एक युवक अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर कई दिनों से ब्लैकमेल कर रहा था। इससे परेशान होकर युवती ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची. 30 जुलाई की ये वारदात दोघट थाना के भगवानपुर नांगल और बामनौली गांव से जुड़ा है। बामनौली गांव से ऋषिपाल बाइक पर बिजली फिटिंग के बहाने राजीव के घर पहुंचा और उसे लेकर अपने घर गया। राजीव अपनी बाइक को अपनी प्रेमिका के घर खड़ा कर दिया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस की पूछताछ में युवती ने कहा कि वहां से वे लोग राजीव को लेकर किशनपुर बराल गांव में ले गए। इसके बाद दोनों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां पिला दी, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। दोनों आरोपियों ने साजिश में तीसरे साथी विक्की उर्फ विकास को भी बुला लिया। तीनों ने किशनपुर बराल से एक गाड़ी किराए पर ली और राजीव को कार में लेकर युवती के घर आ गए।
वहां पहुंचकर विक्की ने राजीव का गला दबाया दूसरे साथी ऋषिपाल ने पैर पकड़ा और प्रेमिका ने हाथ पकड़ा। इसके बाद राजीव की मौत हो गई।

शव और मोबाइल दोनों नदी में फेंका
वारदात के बाद युवती का साथी विक्की ने राजीव के फोन और पर्स को नदी में फेंक दिया। इसके बाद युवती और ऋषिपाल ने मिलकर शव को बाइक पर रखा और कंडेरा गांव में कृष्णा नदी में फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपियों को ऐसे पकड़ा
देर रात युवक के घर नहीं पहुंचने पर राजीव के भाई जितेंद्र ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। 31 जुलाई को रिश्तेदारों से फोन पर बात की तो राजीव के भाई को उसकी बुआ की पोत्री ने बताया कि राजीव 30 जुलाई की शाम एक अनजान युवक के साथ आया था और अपनी बाइक खड़ी कर युवक के साथ चला गया। शुरुआती जांच में पुलिस ने भगवानपुर नांगल गांव से प्रेमिका को हिरासत में लिया और शक के आधार पर उससे पूछताछ शुरू की। उसके बाद युवती ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस को हत्या की बात बताई। युवती ने कहा कि राजीव उसके दूर के रिश्ते का मामा लगता था। वह उसके साथ अफेयर में आई फिर धोखे से राजीव ने एक दिन उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल कर दबाव बनाकर रुपए लेने लगा। आरोपी युवती बेहद परेशान हो गई और अपने दोस्तों के साथ मिलकर मर्डर की प्लानिंग की।

शव कब्जे में लेकर जांच जारी
पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी युवती की निशानदेही पर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में आरोपी युवती और उसका एक साथी ऋषिपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं तीसरे आरोपी विक्की की तलाश जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in