महाकुंभ : इस्कॉन के शिविर में आग लगी

करीब 20 से 22 टेंट जलकर खाक
महाकुंभ
महाकुंभ-
Published on

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला के सेक्टर-18 में स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के शिविर में शुक्रवार सुबह आग लग गई जिसमें करीब 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया, सेक्टर-18 स्थित इस्कॉन के शिविर में सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। तत्काल कदम उठाते हुए दमकल केंद्र से 12 गाड़ियां रवाना की गईं और करीब आधा घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए हैं और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि हवा तेज होने के कारण पास के अतुलेश्वर धाम और देवी संपत्ति के कुछ शिविर भी आग की चपेट में आ गए।

शर्मा ने बताया कि इस्कॉन के शिविर में हर टेंट में एसी, ब्लोअर और हीटर लगे थे, संभवत: शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी। उन्होंने बताया कि हालांकि, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

महाकुंभ में इस्कॉन का शिविर अदाणी समूह के सहयोग से वृहद स्तर पर भंडारा संचालित किए जाने के लिए सुर्खियों में है। सेक्टर-19 स्थित इस्कॉन के शिविर में 21 जनवरी को अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी सपरिवार आए थे और भंडारा प्रसाद वितरण में हाथ बंटाया था। इसके अलावा, उन्होंने सपरिवार त्रिवेणी संगम में डुबकी भी लगाई थी।

महाकुंभ मेला पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में लगी आग को दमकल विभाग की टीम ने त्वरित कदम उठाते हुए नियंत्रित कर लिया। उपरोक्त घटना मे कोई जनहानि नहीं हुई है न ही कोई घायल हुआ है।

महाकुंभ में आग लगने की यह तीसरी घटना है। इससे पूर्व 19 जनवरी को मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लगी थी जिसमें 12 से अधिक शिविर जलकर खाक हो गए थे। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

इसके बाद 25 जनवरी को महाकुंभ नगर के सेक्टर-दो में एक कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी और इसकी चपेट में एक दूसरी कार भी आकर जल गई थी। राहत की बात रही कि इस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई। प्रयागराज में 13 जनवरी से प्रारंभ हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी जारी रहेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in