कानपुर : गंगा में डूबने से नाबालिग लड़की समेत 3 लोगों की मौत

गंगा दशहरा के मौके पर गंगा नदी में स्नान के दौरान हुआ हादसा
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गुरुवार को गंगा दशहरा के मौके पर गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से एक नाबालिग लड़की समेत 3 लोगों की मौत हो गयी। सहायक पुलिस आयुक्त (बिल्हौर) अमरनाथ यादव ने बताया कि सेन पश्चिम पारा के रहने वाले बलराम के परिवार के कुछ लोग एक विवाह में शामिल होने के लिए कल्लूपुरवा गांव के बाहर इकट्ठा हुआ था।

उन्होंने बताया कि इस दौरान उनमें से कुछ लोगों ने ‘गंगा दशहरा’ के अवसर पर पास में ही गंगा नदी में स्नान करने की इच्छा जतायी। इस बीच प्रियंका निषाद (13) नदी में कूद गयी और गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूबने लगी। उन्होंने बताया कि प्रियंका को बचाने के लिए बलराम निषाद (21) और उनके बहनोई संदीप निषाद (19) भी नदी में कूद पड़े।बलराम और संदीप दोनों ही तैरना नहीं जानते थे, नतीजतन वे भी डूबने लगे।

स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों ने बलराम, संदीप और प्रियंका को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in