'पाकिस्तान को सबक सिखाने में भारतीय सेना को 22 मिनट भी नहीं लगे', बोल सीएम योगी

सेना ने उसे घुटने टेकने पर किया मजबूर
लखनऊ में आयोजित ‘करगिल विजय शहीद दिवस-2025’ कार्यक्रम
लखनऊ में आयोजित ‘करगिल विजय शहीद दिवस-2025’ कार्यक्रम
Published on

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना को पूरे पाकिस्तान को सबक सिखाने में 22 मिनट भी नहीं लगे और सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविरों को तहस-नहस करके उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

मुख्यमंत्री यहां करगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित ‘करगिल विजय शहीद दिवस-2025’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, पाकिस्तान और इसके आतंकियों ने पुलवामा में 22 निर्दोष यात्रियों की जान ले ली। इसके बाद भारतीय सेना को पूरे पाकिस्तान को सबक सिखाने में 22 मिनट भी नहीं लगे और सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविरों को तहस-नहस कर दिया।

उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पुलवामा में दुस्साहस करने वालों को कीमत चुकाने की बात कही थी। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम को देखकर पाकिस्तान अमेरिका की शरण में पहुंचा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक मोर्चे पर कई देशों से लड़ रहा था, लेकिन इसके बावजूद भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान की एक नहीं चली और अंत में पाकिस्तान को समर्पण के लिए मजबूर होना पड़ा।

मुख्यमंत्री ने कहा, कुछ लोग सत्ता में आने के बाद परिवारवाद के सहारे जातिवाद से सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न करने का काम करते हैं। जब भी हम ऐसी प्रवृत्ति के लोगों के चंगुल में फंसते हैं, तो हमें बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। हमारे पास योद्धाओं, वैभव और बुद्धि की कमी नहीं है, लेकिन कुछ लोगों ने अपने हित के लिए देश को बांटने का काम किया।

उन्होंने कहा, आज भी कुछ राजनीतिक दल बांटने का काम कर रहे हैं। उस दौरान भी विभाजन हमारी कमजोरी थी। फिर से हमें विभाजन से बचने की आवश्यकता है। हमें ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा।

योगी ने कहा कि करगिल विजय दिवस का संदेश भी यही है। जिन वीर सैनिकों ने अपना बलिदान दिया है, उनसे यही प्रेरणा मिलती है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के माध्यम से एक सशक्त और समर्थ देश की परिकल्पना को साकार करें।

उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के महान वीर सपूतों को याद करने का दिन है क्योंकि इस दिन भारत ने ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत पाकिस्तान को धूल चटाकर दुनिया को हैरान कर दिया था। उन्होंने कहा, हम भारत के उन वीर सपूतों को नमन करते हैं। ये दिन भारत की सेना के शौर्य का भी प्रतीक है।

योगी कहा कि करगिल युद्ध पाकिस्तान ने भारत पर थोपा था जिसका मुंहतोड़ जवाब हमारे वीर जवानों ने दिया। पहाड़ियों पर घुसपैठ की सूचना मिली जिसके बाद हमले से जुड़ी गलतफहमी को दूर करने के लिए देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कार्रवाई की। आज के ही दिन करगिल विजय की घोषणा वाजपेयी ने की थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in