बागपत में अंतरराज्यीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार

जांच में मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम और मेघालय सहित कई राज्यों से कुल 20 शिकायतें सामने आईं
साइबर अपराध का प्रतिक फोटो
साइबर अपराध का प्रतिक फोटो
Published on

बागपत : बागपत जिले में साइबर प्रकोष्ठ पुलिस ने बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं हैं, जो फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन ठगी कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक (SP) सूरज कुमार राय के निर्देशन में साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी नियुक्ति पत्र और जाली एग्रीमेंट तैयार कर बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे और इसके बदले लोगों से मोटी रकम वसूलते थे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मोहित कुमार, पुनीत कुमार, वरदान, अनुज कुमार और अक्षय के तौर पर हुई है। इसीके साथ पुलिस ने 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार सुबह बागपत के थाना कोतवाली क्षेत्र से उन्हें गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में थाना साइबर अपराध में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और सूचना एवं प्रौद्योगिकी (IT) कानून की धारा 66डी के अंतर्गत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, दो फर्जी सिम कार्ड, कई कूटरचित नियुक्ति पत्र व एग्रीमेंट, 15 बैंक पासबुक, दो चेक बुक, दो यूपीआई क्यूआर कोड, एटीएम कार्ड तथा 11 अन्य प्रकार के कार्ड बरामद किए हैं। लैपटॉप में देश के विभिन्न राज्यों के करीब 6,450 लोगों का डेटा भी पाया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह ऑनलाइन मंच ओएलएक्स और नौकरी डॉट कॉम से संबंधित सूचनाओं का दुरुपयोग कर भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। केंद्रीय गृह मंत्रालय के 'प्रतिबिंब' पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों और उसके बाद की तकनीकी निगरानी से इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ।

उन्होंने बताया कि जांच में मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम और मेघालय सहित कई राज्यों से कुल 20 शिकायतें सामने आईं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नौकरी दिलाने के नाम पर मांगी जाने वाली किसी भी राशि से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन पर दें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in