भारतीय सशस्त्र बलों पर देवी काली का विशेष आशीर्वाद, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारतीय बलों ने वीरता, साहस और बहादुरी का परिचय दिया
लखनऊ के चौक क्षेत्र में कालीजी मंदिर में नवनिर्मित खंड का उद्घाटन
लखनऊ के चौक क्षेत्र में कालीजी मंदिर में नवनिर्मित खंड का उद्घाटन
Published on

लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों पर देवी काली का विशेष आशीर्वाद है और 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय बलों ने अद्भुत वीरता, साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए पाकिस्तानी धरती पर आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने में सफलता प्राप्त की।

लखनऊ के चौक क्षेत्र में कालीजी मंदिर में नवनिर्मित खंड के उद्घाटन के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, जब लखनऊ नहीं था, तब भी यह काली मंदिर था और आज जब लखनऊ एक भव्य रूप ले रहा है तब भी यह मंदिर हम सब की प्रेरणा की शक्ति के रूप में मौजूद है। उन्होंने कहा, मुझे भी काली मां ने अपनाया है और मैं आजीवन लखनऊ की सेवा का व्रत लेकर यहां पर काम कर रहा हूं।

आपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में महिला सैनिकों और पायलटों ने भाग लिया और मां काली के एक रूप से दुश्मनों को परास्त किया।लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा, श्री बड़ी काली जी मंदिर लखनऊ की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है।

रक्षा मंत्री ने कहा, भारत एक ऐसा देश है, जो सदियों तक विश्व के लिए आर्थिक समृद्धि और भौतिक विकास का उदाहरण रहा है। सिंह ने कहा, हमने प्रगति के प्रतिमान गढ़े हैं और और समृद्धि के सोपान भी तय किये हैं। पर, भारत ने भौतिक प्रगति को कभी भी भौगोलिक विस्तार और शोषण का साधन नहीं बनने दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in