उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में धारदार हथियार से की गई युवक की हत्या

प्रेम प्रसंग के कारण धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर
सांकेतिक छवि
सांकेतिक छविDigital 8
Published on

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर जिले में एक युवक की कथित तौर पर प्रेम प्रसंग के कारण धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव सहवाज नगर के निवासी कौशल उर्फ मंगल (24) को गांव का ही निवासी संतोष सोमवार अपराह्न घर से बुलाकर ले गया था, लेकिन देर रात तक जब कौशल घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

उन्होंने कहा कि इस बीच परिजनों को ग्रामीणों ने बताया कि कौशल गांव के बाहर चकरोड पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा है और उसके सीने पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

द्विवेदी ने कहा, ग्रामीणों ने बताया कि कौशल का संतोष की बहन से प्रेम प्रसंग था। पुलिस ने संतोष तथा पुत्तू लाल के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संतोष कुमार को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in