

बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के गड़वार क्षेत्र में पत्नी की गला काटकर हत्या करने के आरोपी एक युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव में बुधवार को पूजा (25) की उसके पति धनेश गुप्ता ने दाढ़ी बनाने वाले उस्तरे से गला रेतकर हत्या कर दी।
इसके बाद उसने खुद को भी नुकसान पहुंचाया। बाद में उसने पड़ोस के पहाड़पुर गांव में कुंए में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। बहरहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली के बनकटा गांव के धनेश गुप्ता की शादी दो साल पहले पूजा गुप्ता से हुई थी। पूजा पिछले चार माह से अपने मायके में रह रही थी। धनेश भी 24 अप्रैल से ससुराल में ही रह रहा था। बुधवार की दोपहर धनेश का दहेज को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हुआ था जिसके बाद धनेश ने यह कदम उठा लिया।