अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से अगवा की गई बच्ची संभल में बरामद, दंपति गिरफ्तार

आरोपी दंपति ने बताया, निःसंतान होने के कारण बच्ची को गोद लेना चाहते थे
अपहरण के आरोपी दंपति को गिरफ्तार
अपहरण के आरोपी दंपति को गिरफ्तार
Published on

अलीगढ़ : अलीगढ़ जिले में रेलवे प्लेटफॉर्म से अपहृत 3 साल की एक बच्ची को पुलिस ने संभल जिले के धनारी क्षेत्र के एक गांव से बरामद करके उसके अपहरण के आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मंगलवार को बताया कि पिछले शनिवार की रात बच्ची और उसके पिता करण प्रकाश नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का इंतजार करते हुए अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर सो रहे थे। पास में बैठे एक दंपति ने बच्ची को कुछ खाने का सामान देकर उसे ललचाया और उसे लेकर मौके से भाग गए।

उन्होंने बताया कि इस मामले में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान महेश यादव और उसकी पत्नी रूपमणि के रूप में हुई। दोनों को सोमवार को संभल जिले के धनारी क्षेत्र में एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।

वर्मा के मुताबिक पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे निःसंतान होने के कारण बच्ची को गोद लेना चाहते थे। पुलिस के अनुसार, दंपत्ति के बयान की जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि क्या इस अपराध के पीछे कोई संगठित गिरोह है या दंपति सच बोल रहे हैं।

अलीगढ़ जंक्शन पर एक महीने में यह दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले विगत 19 जून को बिहार के एक मजदूर की दो साल की बेटी का स्टेशन से अपहरण कर लिया गया था। बाद में तलाशी अभियान के बाद बच्ची को इटावा से बरामद किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in