बेटी को दिया जमीन का हिस्सा तो घर में गिरी तीन लाश
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी जायदाद में से बेटी को जमीन का एक टुकड़ा दे दिया तो बेटे ने घर में तीन लाश गिरा दी। उसने रविवार को अपने माता-पिता और बहन को कुल्हाड़ी काटकर मार डाला। जिला एसपी ईराज राजा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के डीलिया गांव में अभय यादव नामक व्यक्ति ने अपने पिता शिवराम यादव (65), मां जमुनी देवी (60) और बहन कुसुम देवी (36) की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला है कि अभय अपने माता-पिता द्वारा छोटी बहन कुसुम को जमीन का एक हिस्सा देने से नाराज था। इसी को लेकर उसने दोपहर में तीनों की कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी भाग गया। उसे पकड़ने के लिये पुलिस की टीम बनाई गई हैं। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।
