चार मंजिला मकान में लगी आग, 4 लोग जिंदा जले

चार मंजिला मकान में लगी आग, 4 लोग जिंदा जले
Published on

गाजियाबाद (उप्र) : गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में एक 4 मजिला मकान में रविवार तड़के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें एक महिला और उसके बच्चों समेत चार लोग जिंदा जल गए। अगलगी की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घर में लगी आग को बुझाया तथा आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों ने घर के अंदर से शव बरामद किए। ये लोग तीसरी मंजिल पर सो रहे थे।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल ने बताया कि दमकलकर्मियों ने मकान की दीवार तोड़कर शव बरामद किए और मृतकों की पहचान एक महिला गुलबहार (32), उसके बेटे जान (9) और शान (8) तथा उनके एक रिश्तेदार जीशान (7) के रूप में हुई है। दमकल कर्मियों को भूतल सहित चार मंजिला इमारत की छत पर चार लोग मिले, जिनमें से दो आयशा और उसका चार वर्षीय बेटा अयान जख्मी थे, जबकि दो अन्य शाहनवाज और शमशाद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने कहा कि बहुत अधिक धुआं होने कारण चार लोग खुद को नहीं बचा सके, लेकिन दर्जी का काम करने वाला परिवार का मुखिया शाहनवाज बच गया।
सीएफओ ने कहा कि पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in