बाल-बाल बचे किसान नेता राकेश टिकैत, मुजफ्फरनगर में नीलगाय टकराई कार

किसान नेता राकेश टिकैत की कार से मुजफ्फरनगर में नीलगाय टकराई, बाल-बाल बचे
किसान नेता राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत
Published on

मुजफ्फरनगर : किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की कार से शुक्रवार शाम मुजफ्फरनगर जिले में एक नीलगाय टकरा गई। इस घटना में टिकैत बाल-बाल बच गए। टिकैत के मुताबिक उनकी गाड़ी मीरापुर बाईपास रोड के पास थी तभी अचानक एक नीलगाय सामने आई और उनकी गाड़ी से टकरा गई। इस घटना में वह बाल-बाल बच गए।

सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और मुजफ्फरनगर से लोकसभा सदस्य हरेंद्र सिंह मलिक व अन्य लोगों ने राकेश टिकैत से उनके आवास पर मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना।

शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में अपने आवास पर राकेश टिकैत ने कहा कि नीलगाय गलत दिशा से आयी और वाहन से टकरा गई।

टिकैत ने कहा, हमने सीट बेल्ट लगाई थी और इससे काफी सुरक्षा मिली। सभी को सीट बेल्ट लगानी चाहिए। अगर गाड़ी छोटी होती और कोई सीट बेल्ट नहीं लगाए होता तो नुकसान ज्यादा हो सकता था। गनर ने सीट बेल्ट लगाई हुई थी, उसे मामूली चोटें आईं। उन्होंने सभी से तेज गति से गाड़ी न चलाने का आग्रह किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in