यूपी के DGP प्रशांत कुमार की फेक इंस्टाग्राम आईडी, लोगों से मांग रहे चंदा

यूपी के DGP प्रशांत कुमार की फेक इंस्टाग्राम आईडी, लोगों से मांग रहे चंदा
Published on

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई है। इस आईडी के जरिए साइबर ठग ने जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसे के पीड़ितों की मदद के नाम पर लोगों से चंदा मांगा हैं। लोगों से चंदा लेने के लिए साइबर ठगों ने क्यूआर कोड भी दिया है, जिससे लोग आसानी से क्यूआर के जरिए पैसे भेज सकें। पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी।

इन नामों से चलाते थे इंस्टा और यू-ट्यूब चैनल

पुलिस से जाचं के बाद बताया है कि साइबर ठगों ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर फेक इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब आईडी बनाई है। ठगाें ने इंस्टाग्राम आईडी का नाम prashantk_dgp.up रखा है। इसके अलावा उन्होंने फेक यू-ट्यूब चैनल Prashant Kumar IPS (@Prashantk DGPup) के नाम से चला रहे थे।

एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के पीड़ितों के नाम पर कर रहे ठग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के पीड़ितों के इलाज के लिए पैसे मांग रहे थे। ठगों ने क्यूआर कोड भी दिया था। क्यूआर कोड जारी करते हुए उन्होंने लोगों से क्यूआर को स्कैन करके पैसे ट्रांसफर करने की अपील की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साइबर ठगों का पता लगा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in