नोएडा में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, गोली पैर में लगी

गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

नोएडा : नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) सुधीर कुमार ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस सुबह सेक्टर 148 पुस्ता के पास जांच कर रही थी तभी उसने वहां से गुजर रही एक कार को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने वाहन लेकर भागने की कोशिश की।

पुलिस ने उसका पीछा कर उसे घेर लिया लेकिन उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली कार चालक के पैर में लगी। उन्होंने बताया कि कार चालक की पहचान दिल्ली निवासी शाहिद के रूप में की गई है।

कुमार ने बताया कि शाहिद कुख्यात गोकश है और उसके खिलाफ पूर्व में कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि शाहिद की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शाहिद के पास से एक कार, देसी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in