मेरठ में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान ड्रोन लापता, नहीं मिला कोई भी सुराग, अब क्या होगा ?

मेरठ में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान ड्रोन लापता, तलाश जारी
ड्रोन
ड्रोन
Published on

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सेना का एक ड्रोन सोमवार शाम प्रशिक्षण के दौरान लापता हो गया। पुलिस और सैन्य सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

622 ईएमई बटालियन के हवलदार तकनीशियन दीपक रॉय की ओर से रेलवे रोड थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, यह घटना सिटी रेलवे स्टेशन के पास उस समय हुई जब सैन्य अभ्यास के तहत एक ड्रोन उड़ाया गया था। उड़ान के दौरान ड्रोन का नियंत्रण मॉनिटर से संपर्क टूट गया और वह तय दिशा से भटक कर लापता हो गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) संतोष कुमार सिंह ने बताया, सेना की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, ड्रोन रोहटा रोड क्षेत्र में उड़ाया गया था जो रेलवे लाइन पार कर दूसरी दिशा में चला गया। इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो सका। काफी तलाश के बाद भी ड्रोन का कोई सुराग नहीं मिला है।

हवलदार रॉय ने बताया कि ड्रोन में न कैमरा था और न ही जीपीएस सिस्टम था। उन्होंने कहा, यह सामान्य प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। तेज हवा के कारण ड्रोन असंतुलित हो गया और सिग्नल न मिलने के बाद लापता हो गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in