शादी के लिए चालक ने रची लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने CCTV कैमरे से किया घटना का खुलासा

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही किया घटना का पर्दाफाश
पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया
Published on

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ने के सिलसिले में पुलिस ने गुरुवार की रात 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि अपने नियोक्ता के 9.70 लाख रुपये लेकर जा रहे एक चालक ने बताया कि 4 लोगों ने उसे यहां रोका और लूट लिया। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया कि उसने अपनी शादी के लिए पैसों का प्रबंध करने के लिए यह झूठी कहानी गढ़ी थी।

उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस ने चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से पूरी रकम बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार, महराजगंज के फरेंदा निवासी कृषि उपकरण व्यापारी आदित्य चौधरी ने अपने चालक टुन्नू प्रजापति को BRD मेडिकल कॉलेज के निकट एक ग्राहक से नकदी लेने के लिए भेजा था।

पुलिस ने बताया कि टुन्नू ने दावा किया कि लौटते समय मोटरसाइकिल सवार 4 लोगों ने चिउटाहा गांव के निकट उसकी कार रोकी, खिड़की तोड़ी और नकदी से भरा बैग लेकर भाग गये। हालांकि, जब स्थानीय चिलुआ ताल थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, तो उन्हें संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले। चालक के बयान बार-बार बदलते रहे, जिससे संदेह बढ़ता गया।

पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज की जांच करने पर जांचकर्ताओं को पता चला कि वह लूटपाट की इस कथित घटना के समय शिवपुर-साहबाजगंज इलाके में मौजूद था। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान कुशीनगर निवासी टुन्नू ने स्वीकार किया कि उसकी शादी अगले साल मई में होने वाली है और उसे पैसों की जरूरत थी। उसने बताया कि 4 वर्षों तक व्यापारी के साथ काम करने के कारण उसे नकदी के बारे में जानकारी थी।

पुलिस ने बताया कि पैसे लेने के बाद उसने बैग अपने जिम मालिक दोस्त जयनाथ सिंह को सौंप दिया था और बाद में लूट की झूठी कहानी गढ़ी। SP (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा, CCTV के जरिये साजिश का पर्दाफाश करने में मदद मिली। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरी राशि बरामद कर ली गई है। कानूनी कार्रवाई जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in