

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को डेंगू जैसी बीमारी को हराने के लिए सभी से स्वच्छ वातावरण और सतर्क जीवनशैली अपनाकर जागरूक समाज बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आदित्यनाथ ने कहा कि डेंगू एक गंभीर बीमारी है लेकिन स्वच्छता के नियमों का पालन कर इससे बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा, आइए, इस 'राष्ट्रीय डेंगू दिवस' पर हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि स्वच्छ परिवेश व सतर्क जीवनशैली अपनाकर एक जागरूक समाज का निर्माण करेंगे तथा डेंगू जैसी बीमारी को मात देंगे। पूरे देश में मानसून पूर्व निवारक गतिविधियों की शुरुआत करने के लिए 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है।