सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर मोबाइल फोन की रोशनी में डिलीवरी, जांच के आदेश

बेरूआरबारी स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

बलिया : बलिया जिले के बेरूआरबारी स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर चार महिलाओं का प्रसव मोबाइल फोन की रोशनी में कराने का मामला सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव वर्मन ने शुक्रवार को बताया कि समाचार माध्यमों के जरिए ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि बेरूआरबारी स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार की रात स्वास्थ्य केंद्र में चार गर्भवती महिलाओं का प्रसव मोबाइल फोन की रोशनी में कराया गया।

वर्मन ने बताया कि ऐसा पता चला है कि जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित बेरूआरबारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विद्युत ट्रांसफार्मर तीन दिन पहले जल जाने के कारण ऐसा किया गया। हालांकि स्वास्थ्य केंद्र पर जेनरेटर और डीजल उपलब्ध था।

उन्होंने बताया कि मामला सामने आने के बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। वर्मन ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद तत्काल दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। खबरों के अनुसार सोमवार की रात नीतू देवी, मंजू देवी, पिंकी देवी और रजिया खातून का प्रसव मोबाइल फोन की रोशनी में कराया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in