कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा, की अमेठी में रिंग रोड बनाने की मांग

अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज में रिंग रोड बनाए जाने की मांग
सांसद किशोरी लाल शर्मा
सांसद किशोरी लाल शर्मा
Published on

अमेठी : अमेठी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने केंद्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज में रिंग रोड बनाए जाने की मांग की है। केंद्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्री को लिखे पत्र में किशोरी लाल शर्मा ने कहा है कि अमेठी का जिला मुख्यालय गौरीगंज में है, जहां पर भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है और इसके परिणामस्वरूप जाम लगा रहता है तथा यातायात बाधित होता है। शर्मा ने केंद्रीय मंत्री से जनहित में गौरीगंज जिला मुख्यालय पर रिंग रोड का निर्माण कराया जाने की मांग की है।

उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे एक अन्य पत्र में गौरीगंज जिला मुख्यालय पर राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ यशवंतपुर एक्सप्रेस, उद्योग नगरी एक्सप्रेस, भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस और बेगमपुरा एक्सप्रेस के, मुसाफिरखाना में ठहराव की मांग की है। कांग्रेस सांसद ने कहा है कि उपरोक्त ट्रेनों का संबंधित स्टेशनों पर ठहराव न होने के कारण आम जनमानस को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in