लखनऊ में 72 EWS फ्लैट की चाबियां आवंटियों को बुधवार को सौंपेगे CM योगी

फ्लैट सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत
CM योगी आदित्यनाथ
CM योगी आदित्यनाथ
Published on

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हजरतगंज के पॉश इलाके डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई जमीन पर EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लोगों लिए बने फ्लैट की चाबी इस वर्ग के लाभार्थियों को बुधवार को सौंपेंगे।

मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक आवास के सामने एकता वन में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे। ये फ्लैट सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत बनाए गये हैं। इनकी कुल संख्या 72 हैं। इस प्रत्येक फ्लैट की कीमत 10.70 लाख रुपये है, मंगलवार को लाटरी की प्रक्रिया संपन्न हुई।

लखनऊ विकास प्राधिकरण LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने एक बयान में बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हजरतगंज के पॉश इलाके डालीबाग में माफिया मुख्तार के कब्जे से अवैध जमीन को मुक्त कराया गया था।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर LDA की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए EWS फ्लैट बनाए गये। उन्होंने बताया कि डालीबाग में अवैध कब्जे से खाली करायी गयी लगभग 2,322 वर्गमीटर भूमि पर LDA ने सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना शुरू की।

LDA उपाध्यक्ष ने बताया कि योजना में भूतल तथा उसके ऊपर तीन मंजिल के 3 ब्लॉक में 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 72 फ्लैट बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि योजना शहर के बीचोबीच स्थित है। उन्होंने बताया कि 20 मीटर चौड़ी बंधा रोड पर स्थित इस योजना से बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकन्दरबाग एवं हजरतगंज चौराहा महज पांच से 10 मिनट की दूरी पर है।

उन्होंने बताया कि EWS श्रेणी के इन भवनों की कीमत 10.70 लाख रुपये रखी गयी है। उन्होंने बताया कि योजना में स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था व दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।

उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के भवनों के लिए 4 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025 के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण किया गया था। उन्होंने बताया कि सोमवार को पंजीकरण अवधि समाप्त होने तक लगभग 8000 लोगों ने पंजीकरण कराया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in