बीसएफ के शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से मिले सीएम नीतीश, 50 लाख का सौंपा चेक

जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में पाकिस्तानी गोलीबारी में वह शहीद हुए
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम नीतीश कुमार
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम नीतीश कुमार
Published on

सारण : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को वित्तीय सहायता के रूप में 50 लाख रुपये का चेक सौंपा।

नीतीश सरकार ने इम्तियाज के बेटे को नौकरी देने का वादा किया है और घोषणा की है कि सारण जिले के नारायणपुर गांव में उनकी याद में एक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया जाएगा। बीएसएफ के शहीद उपनिरीक्षक इसी गांव के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि गांव में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा और सरकार इलाके में बीएसएफ के उपनिरीक्षक का स्थायी स्मारक बनाएगी।

विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने कहा, मुख्यमंत्री ने शहीद के तत्काल परिवार के सदस्यों को वित्तीय सहायता के रूप में 50 लाख रुपये का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने मोहम्मद इम्तियाज जी के छोटे बेटे को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया। शहीद के नाम पर पंचायत में एक प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।

अमृत ​​ने कहा कि देश के लिए उनके द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में सरकार द्वारा उनके परिवार को वित्तीय सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के परिवारों की सहायता के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री मोहम्मद जमा खान और सुमित कुमार सिंह, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और पुलिस महानिदेशक विनय कुमार भी थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in