'होली एक बार- जुमा 52 बार...' वाले बयान पर संभल के सीओ अनुज चौधरी को क्लीन चिट

अधिकारी ने फिलहाल कुछ बताने से किया इनकार
सीओ अनुज चौधरी
सीओ अनुज चौधरी
Published on

लखनऊ : होली और जुमा (शुक्रवार) से जुड़े विवादित बयान को लेकर संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। संभल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी को होली और जुमा से जुड़े बयान के लिए क्लीन चिट दे दी गई है। अधिकारी ने इस बारे में और कुछ बताने से इनकार कर दिया।

इस साल मार्च में आईपीएस के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर की शिकायत के बाद चौधरी के बयान को लेकर जांच की जा रही है। होली से पहले चौधरी ने शांति समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा था, होली साल में एक बार आने वाला त्योहार है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है तो उन्हें उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए। जो लोग बाहर निकलते हैं उन्हें खुले दिमाग से काम लेना चाहिए, क्योंकि त्योहार मिलजुल कर मनाए जाने चाहिए।

उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी की जरूरत पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि शांतिपूर्ण तरीके से जश्न मनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर एक महीने से शांति समिति की बैठकें हो रही हैं। चौधरी ने दोनों समुदायों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह किया था और जनता से उन लोगों पर जबरन रंग डालने से बचने की अपील की जो इसमें भाग नहीं लेना चाहते।

उन्होंने कहा था, जिस तरह मुसलमान ईद का बेसब्री से इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं। लोग रंग लगाकर, मिठाइयां बांटकर और खुशियां बांटकर जश्न मनाते हैं। इसी तरह, ईद पर लोग खास व्यंजन बनाते हैं और जश्न मनाने के लिए एक-दूसरे को गले लगाते हैं। दोनों त्योहारों का सार एकजुटता और आपसी सम्मान है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in