छांगुर बाबा की बढ़ी मुश्किलें, धर्मांतरण मामले में ईडी करेगी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच

धन शोधन का मामला दर्ज
छांगुर बाबा
छांगुर बाबा
Published on

लखनऊ : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में हाल ही में भंडाफोड़ किये गए धर्मांतरण गिरोह के संबंध में धन शोधन का मामला दर्ज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि एजेंसी ने आरोपियों द्वारा संभावित रूप से ‘अपराध से आय’ सृजित किये जाने की जांच के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत विभिन्न धाराएं लगाई हैं।

केंद्रीय एजेंसी की जांच उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एक पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता और उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम, 2021 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई एक प्राथमिकी पर आधारित है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने हिंदू और अन्य गैर-मुस्लिम समुदायों के लोगों को इस्लाम में धर्मांतरित करने के लिए संगठित तरीके से काम किया।

कथित सरगना जलालुद्दीन उर्फ ​​छांगुर बाबा सहित चार लोगों को एटीएस ने जांच के तहत गिरफ्तार किया है। तीन अन्य आरोपी नवीन उर्फ ​​जमालुद्दीन और महबूब (जलालुद्दीन का बेटा) और नीतू उर्फ ​​नसरीन हैं। वे फिलहाल जेल में बंद हैं। पुलिस ने कहा था कि ‘गरीब, असहाय मजदूरों, कमजोर वर्गों और विधवा महिलाओं को प्रलोभन, वित्तीय सहायता, शादी के वादे या धमकी के माध्यम से बहकाया गया।’

सूत्रों ने बताया कि ईडी इस मामले में अर्जित अवैध धन और पीएमएलए के तहत अपराध से अर्जित आय की संभावित मात्रा का आकलन करने की कोशिश कर रही है। आरोपियों से समय-समय पर पूछताछ की जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा था कि ‘प्रारंभिक जांच’ से पता चला है कि आरोपी जलालुद्दीन की गतिविधियां ‘न केवल समाज के विरुद्ध, बल्कि राष्ट्र के भी विरुद्ध’ हैं।

राज्य में कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की ढील न बरतने का आश्वासन देते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा, आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in