छांगुर का धर्मांतरण मामला : बयान बदलने के लिए दबाव, 3 लोंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

धर्मांतरण के आरोप में छांगुर को एटीएस ने गिरफ्तार किया था
छांगुर मौलवी
छांगुर मौलवी
Published on

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक व्यक्ति ने 3 लोगों पर धर्मांतरण मामले में आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर मौलवी के खिलाफ दिए बयान को बदलने के लिए उसपर दबाव बनाने और मारपीट करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छांगुर के पूर्व मुंशी हरजीत की शिकायत पर उतरौला थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

हरजीत ने शिकायत में आरोप लगाया कि सात जुलाई को जब वह दवा लेने गया था तब उतरौला चौराहे के पास रियाज, नवाब और कमालुद्दीन नाम के तीन लोगों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की और लखनऊ में 3 जुलाई को छांगुर मौलवी के खिलाफ दिए बयान को बदलने के लिए दबाव बनाया।

हरजीत ने यह भी आरोप लगाया कि छांगुर के खिलाफ बयान नहीं बदलने पर इन तीनों आरोपियों ने उसे जान से मारने दी। पुलिस ने हरजीत की शिकायत पर रियाज, नवाब और कमालुद्दीन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बलरामपुर जिले में धर्मांतरण के आरोपों से घिरे छांगुर मौलवी और उसके एक सहयोगी को आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) की टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। छांगुर पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। एटीएस इससे पूर्व छांगुर के बेटे और नवीन रोहर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

एटीएस ने इस मामले में कुल 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें छांगुर, नीतू रोहरा, नीतू के पति नवीन रोहरा सहित 4 लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जानी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in