डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी का मामला: जानें मौलाना पर क्‍यों भड़क उठे अवधेश प्रसाद ?

सपा कार्यकर्ता की तहरीर पर विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज
सपा सांसद अवधेश प्रसाद
सपा सांसद अवधेश प्रसाद
Published on

लखनऊ : डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना पर लखनऊ में केस दर्ज किया गया है। इस पर महिला विरोधी टिप्पणी करने और सांप्रदायिकता भड़काने का प्रयास का आरोप है। सपा कार्यकर्ता की तहरीर पर विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी से सपा सांसद और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में केस दर्ज किया गया है।

इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने सपा कार्यकर्ता चिनहट विकल्पखंड गंगोत्री लेक व्यू अपार्टमेंट निवासी प्रवेश यादव की तहरीर पर महिला की शील का अपमान करने के इरादे से किए गए शब्द, इशारा या कार्य से संबंधित बीएनएस की धारा 79 सहित अन्य कई धाराओं में रविवार को एफआईआर दर्ज की गई है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि मौलाना साजिद ने टीवी चैनल ,सार्वजनिक मंच व मीडिया में डिंपल यादव को लेकर आपत्तिजनक, अभद्र भड़काऊ व स्त्री विरोधी टिप्पणी की गई है। इससे एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंची और देश में धार्मिक, सांप्रदायिक वैमनस्ता भड़काने का प्रयास किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

डिंपल यादव पर मौलाना के बयान पर अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद भड़क उठे। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव देश की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन पर मौलाना का बयान बहुत ही घटिया और निंदनीय है। ऐसा बयान कोई पागल ही दे सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in