मेरठ में मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने पर हिंदू संगठन के नेता के खिलाफ मामला दर्ज

मेरठ में सांप्रदायिक तनाव, हिंदू नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत
हनुमान चालीसा पढ़ते हुए एक हिन्दू नेता
हनुमान चालीसा पढ़ते हुए एक हिन्दू नेता
Published on

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में छावनी क्षेत्र में एक मस्जिद के निकट हनुमान चालीसा पढ़ने और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में एक हिंदू संगठन के नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा करने वाले सचिन सिरोही नाम के एक व्यक्ति और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, सिरोही और उसके कुछ साथियों ने सोमवार को मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और धर्म विरोधी नारे लगाए थे, इसके बाद उन्होंने मस्जिद के पास हनुमान चालीसा पढ़ा और मस्जिद को गिराने की धमकी दी। इस घटना से राहगीरों और स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस के मुताबिक, इस घटना की खबर फैलते ही रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले लोगों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने कहा कि इस सबके बीच मस्जिद के मुतवल्ली तस्कीन सलमानी समेत मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।

मस्जिद की वैधता के बारे में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी ने कहा, हम यह निर्णय नहीं कर सकते, केवल अदालत इसका निर्णय कर सकती है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। इस बीच, इस घटना को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा से मिला और सिरोही के खिलाफ यूएपीए के तहत सख्त करने की कार्रवाई की मांग की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in