संभल में देर रात कब्रिस्तान के अवैध हिस्से पर चला बुलडोजर

कब्रिस्तान की चहारदीवारी 10 मीटर आगे बढ़ी हुई थी
बुलडोजर की कार्रवाई
बुलडोजर की कार्रवाई
Published on

संभल : संभल जिले के चंदौसी में उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में मुरादाबाद मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित कब्रिस्तान पर बुधवार रात बुलडोजर से कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया। चंदौसी के उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि करीब छह महीने पहले अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया था और उसमें पाया गया था कि कब्रिस्तान की चहारदीवारी 10 मीटर आगे बढ़ी हुई है। उस समय कब्रिस्तान प्रबंधन ने उसे खुद ही हटा लिया था तथा उस समय यह सहमति बनी थी कि अन्य जो भी अतिक्रमण है उसे भी हटाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान के बगल से सड़क का निर्माण कराया जाना है। इस सड़क पर जो अवरोध रह गया है उसे हटाया जा रहा है। चूंकि यहां पर रेलवे क्रॉसिंग है इसलिए दिन में वाहनों के आवागमन के चलते काम करना मुश्किल है, लिहाज़ा यहां रात में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। मिश्रा ने बताया कि एक तरफ की 10 मीटर और दूसरी ओर की करीब सात मीटर चहारदीवारी अतिक्रमण करके बनायी गयी थी जिसे पहले हटा दिया गया था। उनके मुताबिक, कुछ कब्रें रह गई थीं जिन्हें बराबर करके अब अवरोध हटाया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in