बसपा प्रमुख मायावती ने की अपील, नये वक्फ विधेयक के प्रावधानों पर पुनर्विचार करे केंद्र

वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों को शामिल करने ठीक नहीं
बसपा प्रमुख मायावती
बसपा प्रमुख मायावतीNand Kumar
Published on

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने गुरुवार को केंद्र से नये वक्फ विधेयक के प्रावधानों पर पुनर्विचार करने और फिलहाल के लिए इसे निलंबित रखने का आह्वान किया। मायावती ने कहा कि हाल में पारित इस विधेयक में वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों को शामिल करने का प्रावधान ठीक प्रतीत नहीं होता है।

बसपा प्रमुख ने बताया, राज्य वक्फ बोर्ड का हिस्सा बनने की गैर मुस्लिमों को अनुमति देना गलत है। मुस्लिम समुदाय भी इस पर आपत्ति कर रहा है। यदि केंद्र सरकार इसी तरह के विवादास्पद प्रावधानों में सुधार के लिए इस पर पुनर्विचार करे और फिलहाल के लिए वक्फ कानून को निलंबित रखे तो बेहतर होगा।

संसद ने 4 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया था। राज्यसभा में इस विधेयक के पक्ष में 128 मत पड़े, जबकि विरोध में 95 मत पड़े। तीन अप्रैल को इसे लोकसभा में पारित कर दिया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in