'भाजपाई आस्था सिर्फ दिखावटी और चुनावी', बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ दल BJP पर लगाया गंभीर आरोप
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
Published on

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ दल पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपाई आस्था सिर्फ दिखावटी और चुनावी है।

सपा प्रमुख ने मथुरा में संकर्षण कुंड की बदहाली से जुड़ी खबर को ‘X’ पर साझा करते हुए कहा, कहते हैं जहां स्वच्छता होती है, वहां ईश्वर का वास होता है लेकिन BJP सरकार ने आस्था के प्रतीकों की उपेक्षा करके उन्हें गंदगी के अंबार के बीच उपेक्षित-अपमानित होने के लिए छोड़ दिया है।

यादव ने कहा, दक्षिण भारत के दर्जनों पुजारियों ने वैराग्य और त्याग की प्रतिमूर्ति परम श्रद्धेय संत श्रीमन्नारायण चिन्ना जीयर स्वामीजी की अध्यक्षता में 2018 में गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर ब्रज के सबसे विशाल विग्रह संकर्षण (दाऊजी) भगवान की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की थी, उन्हें ‘डबल इंजन’ सरकार ने पिछले सात सालों में प्रदूषित पोखर में अपमानित करके छोड़ दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपाई आस्था सिर्फ दिखावटी और चुनावी है। सपा प्रमुख ने कहा, भगवान दाऊजी के मान-सम्मान का संरक्षण और संवर्द्धन हो, यही हमारी मांग है।

यादव ने ‘X’ पर एक अन्य पोस्ट में जनता को संबोधित करते हुए कहा, प्रिय लखनऊ व उत्तर प्रदेश वासियों, सावधान !

उन्होंने कहा, BJP सरकार पैसे के लालच में लखनऊ के ‘हरित-हृदय’ जनेश्वर मिश्र पार्क को अपनी ‘इंवेटबाजी’ से दूर रखे। लखनऊ के नागरिकों का स्वच्छ हवा और हरियाली पर पूरा अधिकार है। हम सबको मिलकर एक नागरिक आंदोलन की तरह इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए, यदि हम अकेले ये करेंगे तो इसे राजनीतिक आंदोलन घोषित करके भाजपा सरकार अपना उल्लू सीधा कर लेगी।

यादव ने कहा, इसीलिए हमारी हर लखनऊवासी, हर पर्यावरण प्रेमी-कार्यकर्ता, पार्कों का सदुपयोग करने वाले हर बुजुर्ग, हर परिवार वाले और अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग युवाओं से अपील है कि वे आगे आएं और लखनऊ की हरियाली को बचाएं।

उन्होंने दावा किया कि दरअसल ये तो BJP और उनके सहयोगियों के लालच की शुरुआत है, आज एक पार्क इसका शिकार हो रहा है, कल को लखनऊ और उप्र के हर मोहल्ले-कॉलोनी के पार्क पर भाजपाई ठेकेदारों का कब्जा हो जाएगा।

यादव ने आह्वान करते हुए कहा, समय रहते नहीं जागे तो लखनऊवासियों का सांस लेना दूभर हो जाएगा। चेतावनी : BJP पार्क को पार्किंग न बनाए! भाजपा जाए तो सांस आए !

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in