भाजपा नेता अनिल सोनी का पैगंबर पर 'अभद्र' टिप्पणी, भड़का मुस्लिम समुदाय, मामला दर्ज

भाजपा पदाधिकारी पर सांप्रदायिक फेसबुक पोस्ट डालने का मामला दर्ज
मुस्लिम समुदाय
मुस्लिम समुदाय
Published on

बलिया : बलिया के रसड़ा थाने में एक स्थानीय भाजपा पदाधिकारी के खिलाफ एक खास धार्मिक समुदाय को निशाना बनाकर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट डालने और समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष अर्जुन चौहान ने शुक्रवार को बताया कि अनिल सोनी पार्टी के ओबीसी मोर्चा का रसड़ा नगर मंडल अध्यक्ष है। कोतवाली प्रभारी विपिन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के अनुसार रसड़ा कस्बे के नईम जफर और छह अन्य की तहरीर पर गुरुवार रात अनिल सोनी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार शिकायत में आरोप है कि सोनी ने गुरुवार को फेसबुक पर दो पोस्ट किए थे जिनमें से एक में कथित रूप से पैगम्बर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।

शिकायत के अनुसार सोनी ने दूसरे पोस्ट में लिखा, ‘गर्मी आ चुकी है, गन्ने का जूस आधार कार्ड देखकर ही पिएं , अन्यथा कुछ और ... । तहरीर में आरोप है कि सोनी ने अल्लाह के खिलाफ अमर्यादित शब्द का प्रयोग कर पूरे मुस्लिम समाज को आहत किया है। इस मामले को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित लोगों ने रसड़ा के गांधी पार्क में प्रदर्शन कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in