बाराबंकी : ऑटो रिक्शा और बाइक में भिड़ंत, 2 लोगों की मौत, 10 अन्य घायल

कोतवाली थाना क्षेत्र में कुर्सी मार्ग पर हुआ हादसा
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

बाराबंकी : बाराबंकी जिले में ऑटो रिक्शा और दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम देवा कोतवाली थाना क्षेत्र में कुर्सी मार्ग पर स्थित ग्राम भिटौली के निकट हुई जब तेज रफ्तार एक ऑटो रिक्शा टायर फटने से अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहीं दो मोटरसाइकिल से उसकी भिड़ंत हो गई।

थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग और ऑटोरिक्शा में सवार करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय नागरिकों के सहयोग से देवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिन्हें बाद में जिला अस्पताल भेजा गया।

त्रिपाठी ने बताया कि इलाज के दौरान संदीप कुमार (40) और सहजराम (48) ने दम तोड़ दिया। घायलों में छह वर्ष की आकांक्षा और आठ वर्ष की पूनम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in