नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा बांग्लादेशी, बनवाया था फर्जी आधार कार्ड

खुद को बख्तावरपुर का निवासी बताया
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

नोएडा : नोएडा पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार बताया कि आरोपी को रविवार रात सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में बख्तावरपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान आसिफ शेख के रूप में हुई है। आरोपी से खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार आसिफ ने पहले खुद को बख्तावरपुर का निवासी बताया था।

थाना प्रभारी भूपेंद्र बालयान ने कहा, जांच में पता चला कि वह मूलरूप से बांग्लादेश का निवासी है। उसने अवैध तरीके से सीमा पार करके भारत में प्रवेश किया और सबसे पहले महाराष्ट्र के पुणे गया जहां से एक फर्जी आधार कार्ड बनवाकर देश में रहने लगा। इसके बाद वह गाजियाबाद आया।

उन्होंने कहा, गाजियाबाद में भी एक जन सुविधा केंद्र से उसने फर्जी आधार कार्ड बनवाया, जिसमें उसने अपना पता इंदिरापुरम का लिखवाया। बाद में नोएडा के बख्तावरपुर गांव में आकर ‘पीजी (पेइंग गेस्ट)’ का संचालन करने लगा।बालयान ने बताया कि उसके पास से दो मोबाइल फोन, फर्जी तरीके से बनाए गए दो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट की प्रति, बांग्लादेश के जन्म प्रमाणपत्र की प्रति बरामद हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और खुफिया एजेंसी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधि में तो संलिप्त नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in