ऐसा क्या हुआ कि बजरंग दल ने चर्च के बाहर पढ़ी हनुमान चालीसा?

सीओ ने कहा कि किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऐसा क्या हुआ कि बजरंग दल ने चर्च के बाहर पढ़ी हनुमान चालीसा?
Published on

बरेली: बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में क्रिसमस से एक दिन पहले बुधवार शाम को बजरंग दल के सदस्यों ने सेंट अल्फोंसस कैथेड्रल चर्च के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया और ‘जय श्रीराम’ व ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए।

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चर्च द्वारा आयोजित क्रिसमस महोत्सव के दौरान हिंदू धर्म और समाज को गलत और आपत्तिजनक तरीके से प्रस्तुत किया गया, जिससे हिंदू जनभावनाओं को ठेस पहुंची है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने "ईसाई मशीनरी मुर्दाबाद" जैसे नारे भी लगाए। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

बजरंग दल ने ज्ञापन सौंपा

आधे घंटे से भी कम समय तक चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष शिवम को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी पाए जाने वाले आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी।

ऐसा क्या हुआ कि बजरंग दल ने चर्च के बाहर पढ़ी हनुमान चालीसा?
बांग्लादेशी हिन्दुओं की स्थिति पर छलका मायावती का दर्द, सरकार को दीं ये नसीहतें

दोषियों पर होगी कार्रवाई

ज्ञापन के अनुसार, बजरंग दल ने आरोप लगाया है कि 23 दिसंबर को चर्च में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ऑडियो-विजुअल शामिल थे, जिनमें कथित तौर पर धर्मांतरण, हिंदू मंदिरों और हिंदू समाज से संबंधित मुद्दों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया था।

सीओ शिवम ने कहा कि प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन प्राप्त हुआ है ‘‘और मामले की जांच कर तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।" सीओ ने यह भी कहा कि किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ऐसा क्या हुआ कि बजरंग दल ने चर्च के बाहर पढ़ी हनुमान चालीसा?
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शूटआउट, क्यों की गई स्कूल शिक्षक की गोली मारकर हत्या?

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in