विधानसभा अध्यक्ष-कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात

आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजन से मुलाकात
शुभम द्विवेदी के परिजन से मुलाकात करते विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना
शुभम द्विवेदी के परिजन से मुलाकात करते विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना
Published on

कानपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजन से बुधवार को मुलाकात की। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई किये जाने के कुछ घंटों उन्होंने यह मुलाकात की है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

महाना ने कहा, हमने एक बच्चे को खो दिया, उसका पूरा परिवार दुखी है। 26 निर्दोष नागरिक मारे गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने पूरी रात स्थिति पर नजर रखी और हम अपने सुरक्षा बलों को धन्यवाद देते हैं। बाद में कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय भी द्विवेदी के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

राय ने कहा, मैं इस परिवार से पहले भी दो बार मिल चुके हैं। उस समय परिवार सदमे में था और उस समय उनकी स्थिति को देखकर लगा कि अब समय आ गया है कि दुश्मनों (आतंकवादियों) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि दुश्मन देश के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, आतंकवादियों का सफाया होना चाहिए, आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाना चाहिए।

पिछले दिनों राय ने राफेल लड़ाकू विमान का उपहास उड़ाते हुए प्रतीकात्मक तौर पर एक खिलौना विमान से ‘नींबू-मिर्च’ लटकाकर सरकार से पूछा था कि राफेल के ऊपर से ‘नींबू-मिर्च’ कब हटेगा। इसको लेकर राय ने कहा कि उन्होंने वह टिप्पणी इस बात पर ध्यान आकर्षित करने के लिए की थी कि देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और लोग इससे पीड़ित हैं, ऐसे में राफेल विमान का इस्तेमाल दुश्मनों के खिलाफ कब होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in