प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने किया एसिड अटैक, एनकाउंटर कर पुलिस ने दबोचा

प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने किया एसिड अटैक, एनकाउंटर कर पुलिस ने दबोचा
Published on

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की पुलिस ने युवती पर कथित रुप से तेजाब हमले के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक अतीश कुमार सिंह ने कहा कि शुक्रवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। यह मुठभेड़ शुक्रवार-शनिवार की देर रात करीब एक से डेढ़ बजे के करीब हुई, जिसके बाद दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी अनिल वर्मा गोली लगने से घायल हुआ है, जबकि दूसरा आरोपी राम बचन भी घटनास्थल से भागने के दौरान घायल हुआ। उन्होंने आगे कहा कि इन आरोपियों ने अपने साथियों के साथ चार-पांच दिन पहले इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी।

आरोपी-युवती की पहले से थी जान पहचान

अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि तेजाब हमले में घायल युवती और मुख्य आरोपी पिछले कुछ समय से एक दूसरे को जानते थे। पीड़िता की शादी तीन महीने पहले 11 दिसंबर की तारीख को तय हुई थी, इसलिए मुख्य आरोपी इस बात को लेकर व्यथित था। तेजाब हमले में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली गई है, जिस पर तेजाब के निशान हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार की रात धरौली गांव में जब युवती अपनी मां के साथ बाजार से वापस घर लौट रही थी, तभी आरोपी एक स्कूटी से उनके पास पहुंचा और युवती पर तेजाब फेंककर भाग गया। इस हमले में युवती का चेहरा और शरीर पांच-सात प्रतिशत तक झुलस गया। घायल पीड़िता का गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। युवती पांच से सात प्रतिशत तक झुलस गई है और उसकी हालत स्थिर है। वहीं पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने शुक्रवार को कहा था कि युवती के परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते, लेकिन पुलिस शिकायत दर्ज करके आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in