मोहनगंज थाना में बना अमेठी का पहला ई-मालखाना, 'क्यूआर कोड’ के जरिए होगी संचालित

अमेठी में बरामद सामग्री के रख-रखाव के लिए डिजिटल ई-मालखाना की शुरुआत
डिजिटल ई-मालखाना
डिजिटल ई-मालखाना
Published on

अमेठी : अमेठी जिले की पुलिस ने बरामद सामग्री के रख-रखाव के लिए डिजिटल ई-मालखाना की शुरुआत की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डिजिटल ई-मालखाना की शुरुआत मोहनगंज थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि राज्य में यह अपनी तरह की पहली व्यवस्था है जो ‘क्यूआर कोड’ के माध्यम से संचालित होगी। इस नयी व्यवस्था से मालखाने में रखे गये माल की स्थिति को देखने के लिये मोबाइल फोन में ‘ई-मालखाना ऐप’ के माध्यम से स्कैन कर सम्पूर्ण विवरण देखा जा सकता है।

अमेठी की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि अमेठी के थानों के मालखानों में बेतरतीब रखे माल-असबाब (पुलिस कार्रवाई में बरामद सामग्री) के रख-रखाव की व्यवस्था में सुधार और उनके बेहतर रख-रखाव के उद्देश्य से मालखाना का नवीनीकरण करते हुए ई-मालखाना बनाने की योजना शुरू की गयी है। इसकी शुरुआत मोहनगंज से की गयी है।

एसपी ने बताया कि माल को अलग-अलग रैक बनाकर वर्षवार सुव्यवस्थित रखा गया है। सभी माल को अलग-अलग ‘डिजिटल क्यूआर कोड’ के माध्यम से लिंक करते हुए डिजिटलीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त क्यूआर कोड को विवरण सहित निकालकर माल पर चस्पा कर मालखाना में वर्षवार बने आलमारी में रख दिया जाता है। मालखाने में रखे गये उक्त माल की स्थिति को देखने के लिये मोबाइल फोन में ‘ई-मालखाना ऐप’ के माध्यम से स्कैन कर सारा विवरण देखा जा सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in